SEARCH
You are in browse mode. You must login to use MEMORY

   Log in to start

level: Mannu bhandari

Questions and Answers List

Mannu bhandari

level questions: Mannu bhandari

QuestionAnswer
मनु भंडारी का जन्म कब और कहाॅ हुआ था ।3 अप्रैल 1931 को भानपुरा नगर, मध्य प्रदेश मॆ।
मनु भंडारी के प्रसिद्ध उपन्यास कौन कौन से है।आपका बंटी । एक कहानी यह भी (आत्मकथा)। एक इंच मुस्कान । महाभोज ।
मनु भंडारी के अन्य उपन्यास कौंन से है।महाभोज । कलवा। स्वामी ।
मनु भंडारी के प्रसिद्ध नाटक कौन कौन से है।बिना दीवारों का घर। ' महाभोज' का नाट्य रूपांतरण ।
मनु भंडारी के पटकथाये कौन कौन से है।रजनी, निर्मला, स्वामी, दर्पण ।
मनु भंडारी की प्रसिद्ध कहानियाॅ है।यही सच है । मैं हार गयी । एक प्लेट सैलाब । तीन निगाहो की एक तस्बीर । त्रिसन्कु
मनु भंडारी की अन्य कहानियाँ है।आंखो देखा झूठ । नायक खलनायक विदूषक। श्रेस्थ कहानियाँ ।
मनु भंडारी के बचपन का नाम था ।महेन्द्र कुमारी
मनु भंडारी के पिता कौन थे ।सुखसम्पत राय एक प्रसिद्ध लेखक थे ।
आपका बंटी उपन्यास किस पत्रिका में बतौ र धारावहिक प्रकासित हुआ।धर्मयुग पत्रिका मे।
मनु भंडारी को व्यास सम्मान कब मिला था ।2008 में ।
गमनु जी की आत्मकथा है।एक कहानी यह भी (आत्मकथा)।